ग्वालियर। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ युवक कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में अब युवक कांग्रेस ने अनोखे तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है। युवक कांग्रेस ने पेट्रोल भरवाने के लिए सांकेतिक रूप से नॉन रिफंडेबल लॉन के लिए लोगों को दिया हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेवरण सिंह कंसाना ने सोमवार को चेतकपुरी पैट्रोल पम्प एक नॉन रिफंडेबल लॉन स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेसियों ने स्टॉल पर लोगों के आवेदन भरवाए और सांकेतिक रूप से उन्हें नगदी देकर नॉन रिफंडेबल लोन उपलब्ध कराया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना ने चेतावनी देते हुए कहा, कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रित नहीं करती है, इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन रहेगा। वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी भी परेशान हैं लोगों को उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को नियंत्रित करेगी और महंगाई पर लगाम लगाएगी।
Recent Comments