मध्य प्रदेश के इन जिलों मे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल :  मध्य प्रदेश में आफत की बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अभी तक प्रदेश में 10 फीसदी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में गुना में 164.0 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, गुना और अशोकनगर शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सागर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश में 1 जुलाई से 6 अगस्त तक 10 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. भोपाल में लगातार 20 दिनों से रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है.

मौसम वैज्ञानिक जीपी विश्वकर्मा का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर भी चलेगा. भोपाल, इंदौर संभाग के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में रिमझिम बारिश होती रहेगी. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसीके चलते प्रदेश में नमी आ रही है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!