ग्वालियर में सुबह नहीं हुआ आदेश का पालन बाजारों में रविवार को भी दिखी भीड़

ग्वालियर। काेराेना के मरीजाें की संख्या कम हाे गई है, लेकिन प्रशासन फिलहाल काेई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए बाजाराें काे अब भी निर्धारित समय सीमा के लिए ही खाेला जा रहा है। साथ ही रविवार काे जनता कर्फ्यू का आदेश भी दिया गया है। हालांकि बाजार में रविवार काे सुबह से ही कहीं भी कर्फ्यू जैसा दिखाई नहीं दिया। बाजाराें में फल एवं सब्जी के ठेले लगे हुए थे, जहां लाेगाें की भीड़ भी जमा थी। शिंदे की छावनी पर किराना दुकानाें के साथ ही मीट की दुकानाें पर भी खासा जमघट लगा हुआ था। काेराेना कर्फ्यू में सख्त दिखने वाली पुलिस भी बाजार में कहीं दिखाई नहीं दी।

काेराेना कर्फ्यू से राहत मिलने के साथ ही व्यापार फिर पटरी पर लाैटने लगा है। इसके साथ ही लाेग भी संक्रमण के खतरे काे भूला बैठे हैं। यही वजह है कि रविवार काे जनता कर्फ्यू के बावजूद बाजाराें में सुबह से ही खासी चहल-पहल दिखाई दी। लाेग बिना मास्क के घूम रहे थे, साथ ही बाजार में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा था। खास बात यह है कि काेराेना मरीज कम हाेने के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी सुस्त हाे गए हैं। काेराेना कर्फ्यू में सख्ती बरतने वाले पुलिसकर्मी आज सड़काें पर सुबह कहीं दिखाई नहीं दिए। बाजाराें में काेई राेकने टाेकने वाला नहीं था, इसलिए बाजाराें में काेराेना गाइड लाइन को तोड़ कर लोग जमकर बहार रहे है

जनता कर्फ्यू के चलते शहर के प्रमुख बाजाराें में जरूर सन्नाटा रहा है। दाल बाजार, लाेहिया बाजार, सराफा बाजार, हजीरा का सराफा बाजार और मुरार में प्रमुख बाजाराें में दुकानें बंद हुई है

कृपिया याद रखिये कोरोना टाला है अभी गया नहीं सावधानी से देर भली होती है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर ही भर निकले 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!