मंदसौर। मंदसौर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 4 छात्रों की खदान में डूबकर मौत हो गई। ये सभी ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकले थे। लेकिन सीधे खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने चले गए। इस दौरान एक दोस्त डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में 3 छात्र भी डूब गए। किनारे खड़े दो दोस्तों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने 4 छात्रों के शव खदान से निकाले। इनमें से एक छात्र का बुधवार को ही बर्थडे था।
मामला मंदसौर के वायडी थाना क्षेत्र के मूंदड़ी गांव के पास का है। जहां 6 दोस्त कोचिंग से बंक मारकर सीधे क्रेशर मशीन की खदान पर नहाने पहुंच गए। छात्रों को खदान की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ। वो नहाने के दौरान मस्ती करते करते ज्यादा गहराई में चले गए। इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा, उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक चारों दोस्त डूबते चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चों के परिजन भी यहां पहुंचे। अपनी आंखों के सामने बच्चों की लाश देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। परिवार के लोग एक दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आए।
खदान पर नहाने आए 6 दोस्तों में से एक कुणाल सिंह कछावा (16) का बुधवार को जन्मदिन था। रास्ते में उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट भी किया। इसके बाद वे सभी मूंदड़ी गांव की इस खदान में नहाने आ गए थे। इनमें से कुणाल समेत चार दोस्त नहाने के लिए खदान में उतरे। लेकिन जिंदा बाहर नहीं आ सके। मौके पर वायडी नगर पुलिस SDRF टीम के साथ पहुंची। कुछ देर में एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद खदान से चारों बच्चों के शव निकाल लिए गए। मृतकों में दीपक सिंघाल (16), कुणाल सिंह कछावा (16), तरुण सिंह सोलंकी (15) और ध्रुव शर्मा (17) शामिल है। सभी अभिनन्दन नगर मंदसौर थाना वायडी नगर के निवासी है। रोहित परमार और भव्यराज सुरक्षित हैं।
चूंकी सभी बच्चे कोचिंग जाने के बहाने यहां नहाने पहुंचे थे। ऐसे में खदान के किनारे ही उनके स्कूल बैग, कपड़े और जूते पड़े मिले। खदान पर नहाने आए इन छात्रों ने अपना वीडियो भी बनाया। जिसमें वो इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि ये वीडियो उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो साबित हो जाएगा।