भोपाल: AIMIM के चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के “जो यहाँ का खाता है कहीं और की बजाता है” वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने अपने जवाब में कहा, “उनके बाप का तो नहीं खाते हम! हम देश के हैं, देश हमारा है, ना वह किसी को घर से दे रहे हैं, ना किसी को खिला रहे हैं।” ओवैसी ने आगे कहा कि यह देश सभी का है, और कोई किसी को अपनी जेब से नहीं खिला रहा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को अशोकनगर में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, “जो भारत में रहते हैं और कहीं और के गुणगान करते हैं, अब ऐसा इस देश में नहीं चलेगा। जो इस देश में रहेगा वह राम और कृष्ण की जय कहेगा।” उन्होंने यह भी कहा था कि वे किसी का अपमान नहीं करना चाहते, बल्कि सभी का सम्मान करना चाहते हैं।
ओवैसी के इस तीखे जवाब पर भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में ओवैसी पर भाषा की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि “बात निकली है तो दूर तक जाएगी।”
इस घटनाक्रम ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है, और दोनों पक्षों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।