अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत, कई निजी अस्पतालों में परिजनों ने किया हंगामा, अधिकारी माहौल सुधारने में लगे..

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनकी परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। सरकार और प्रशासन मरीजों की सांसे जारी रखने में नाकाम नजर आ रहा है। यही कारण है, कि शुक्रवार रात से ऑक्सीजन की कमी सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में शनिवार सुबह तक छाई रही। प्रशासन के अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते रहे। नागपुर से एक टैंकर ऑक्सीजन सुबह जयारोग्य अस्पताल समूह पहुंचा, जहां से ऑक्सीजन का वितरण शुरू कराया गया है। लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

फिलहाल सबसे पहले क्रिटिकल पोजीशन के मरीजों को यह सिलेंडर भिजवाए जा रहे हैं। व्यवस्थाओं से गुस्साए मरीजों के परिजनों ने हॉस्पिटल रोड पर चक्का जाम कर दिया। क्योंकि यहां के निजी कोविड केयर सेंटर लोटस हॉस्पिटल ,वेदांश हॉस्पिटल और परिवार हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीजों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा था। इसी को लेकर परिजनों ने प्रशासन को चेताने के लिए हंगामा किया।

आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे किसी तरह मरीजों को समझाया और कहा कि ऑक्सीजन का टैंकर सुबह ही ग्वालियर पहुंचा है। जहां से सरकारी और निजी कोविड केयर सेंटर में गैस भिजवाने का कार्य किया जा रहा है मरीजों ने सरकारी स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्थाओ पर अपने आक्रोश का इजहार किया है। वही हॉस्पिटल संचालकों का कहना है, कि वह मजबूर है उनके पास सिर्फ कुछ ही देर का बैकअप बचा है। ऐसे में वे मरीजों के परिजनों को उनकी स्थिति के बारे में ही बता सकते हैं। वही राजस्व अधिकारियों ने कहा है ,कि वह जल्द से जल्द ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!