भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए वायुसेना के विमान का इस्तेमाल होगा। विमान के जरिए ऑक्सीजन टैंकर को जामनगर भेजा जाएगा। विमान जामनगर से ऑक्सीजन टैंकर को लेकर आएगा।
दोपहर 2 बजे इंदौर से विमान को रवाना किया जाएगा। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए शिवराज सरकार ने ये फैसला किया है। गौरतलब है कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए भोपाल में PWD पाइल लाइन बिछाकर ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाला है।