18.6 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

P.G.V. कॉलेज परिसर में पार्वती खेल अकादमी और चिक्टेजी खेल संकुल का हुआ लोकार्पण

Must read

ग्वालियर। मध्यभारत शिक्षा समिति ग्वालियर द्वारा पार्वती बाई गोखले विज्ञान महाविद्यालय गैंडेवाली सड़क के भव्य परिसर में शुक्रवार को पार्वती खेल अकादमी का शुभारंभ और चिक्टेजी खेल संकुल का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी एवं मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से नगर के खेल प्रेमियों व गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में हुआ ।

सरस्वती वंदना माधव महाविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की जबकि एकलगीत तेजस भाटे ने किया ।पार्वती खेल अकादमी का शुभारंभ और चिक्टेजी खेल संकुल का लोकार्पण करते हुए आर.एस.एस. के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी एवं पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि खेल अकादमी और खेल संकुल प्रारम्भ करने के पीछे समिति का यही उद्देश्य है कि ग्वालियर अंचल के उन सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिले जो सुविधाओं के अभाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देने से वंचित रह जाते हैं। खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए योग्य व निष्ठावान खेल प्रशिक्षक अकादमी में उपलब्ध रहेंगे इस हेतु उच्चस्तरीय गुणवत्ता युक्त खेल उपकरण व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

इस मौके पर मध्यभारत शिक्षा समिति के विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत रहे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । इनमें रीना खोखर , नेहा रावत , करिश्मा यादव , मंजीत कौर , रीना राठौर , नवदीप कौर , स्वाति (हॉकी) , रजनी झा (तैराकी) , राजेन्द्र टेम्बे , पंकज खोले , गुरुशरण सिंह , प्रदीप यागयिक (क्रिकेट) , दुर्गा पाल (सॉफ्टवॉल) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!