बेटी के लिए पेंटर फांसी के फंदे पर झूला, ये है पूरा मामला

इंदौर। मैं विष्णु चौहान, सुसाइड कर रहा हूं। मेरी महिला मित्र रीना, जो बिचोली मर्दाना में रहती है उसने मुझे तीन साल तक इस्तेमाल किया। उसका भाई मेरी 13 साल की बेटी को भगाकर ले गया और पिछले 1 साल से वो उसे अपने साथ गांव में रखे हुए है। रीना ने मुझे प्यार के झांसे में रखकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने दी। अब उसे अपनी इज्जत याद आ गई। इस षड्यंत्र में रीना मालवी, उसका पति सुरेश मालवी, भाई दिनेश, राधे और करण, उसके मम्मी-पापा धर्मा बाई और आत्माराम हैं। इन्हें इनके किए की सजा मिलनी चाहिए। मुझे सुनील अंडा को ब्याज समेत सवा लाख रुपए देना है। मेरा मकान बेचकर उसे ये रुपए दे दिए जाएं। शासन से मेरा अनुरोध है कि मेरे पिताजी और पत्नी को कोई तकलीफ ना दें।’

 

 

ये सुसाइड नोट है इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले एक पेंटर का, जिसने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके पेंट की जेब से ये सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतक विष्णु चौहान ने अपनी महिला मित्र, उसके पति, तीन भाई और महिला के माता-पिता पर आरोप लगाए हैं। बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम होने के साथ पत्नी के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

 

 

टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि विष्णु (36) पुत्र हरीप्रसाद चौहान निवासी मूसाखेड़ी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह पेंटिंग का काम करता था। मंगलवार शाम 5 बजे पत्नी ने देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद पड़ोसी की मदद से उसके शव को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विष्णु के कपड़ों से मिले सुसाइड नोट में उसने सवा लाख रुपए का कर्ज होने के साथ एक महिला मित्र और उसके रिश्तेदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!