श्रीनगर: भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच पाकिस्तान ने पिछले आठ महीनों में नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर में 3186 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। 17 सालों में यह सबसे ज्यादा बार हुआ है।
साल 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संघर्ष विराम समझौते को भंग कर दिया था. सीज़फायर उल्लंघन के अलावा 1 जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की भी 242 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ये जानकारी रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने राज्य सभा में दी है।