भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव रिजल्ट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मतगणना का सारणीकरण और मतगणना नहीं होगी। यानी पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित नहीं होंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग ने ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा रखा है। पंचायत चुनाव मामले में तय मियाद के बाद भी सरकार ने अधिसूचना जारी नहीं की है।
वही राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सरकार को स्मरण पत्र लिखा है, पत्र के जरिए निर्वाचन आयोग ने सरकार से कहा है कि जल्द अधिसूचना सम्बन्धी प्रक्रिया पूरी कर आयोग को सूचित करें। पत्र लिखने के बावजूद अधिसूचना संबंधी कार्यवाही नहीं की गई। पंचायत चुनाव को लेकर SC के दिशा निर्देशों का पालन करना EC समेत सरकार का दायित्व है। निर्वाचन आयोग का स्पष्ट मत है। अधिसूचना तुरंत नहीं की गई, तो ये SC की अवमानना के श्रेणी में ये कृत्य होगा।
इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना पर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने सदन में झूठ बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि 27 फीसदी के हिसाब से चुनाव होगा। बीजेपी नहीं चाहती है कि ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ मिले।