(गोविंद शर्मा, विदिशा) : विदिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने वात्सल्य स्कूल में चल रहे गणेश महोत्सव में भाग लिया। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी मंत्री ने प्रशंसा की।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री पटेल ने कहा कि “बचपन की उम्र में दी गई शिक्षा और संस्कार जीवनभर बच्चों के साथ रहते हैं। इसीलिए बच्चों को सही संस्कार और शिक्षा देना बहुत जरूरी है।” उन्होंने बताया कि वात्सल्य परिवार में बच्चों को न सिर्फ शिक्षा बल्कि अच्छे संस्कार भी दिए जा रहे हैं।
मंत्री ने भारतीय संस्कृति की महत्ता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि “हमारी संस्कृति सदियों से विश्व में शीर्ष पर रही है और आने वाले समय में भी यही संस्कृति पूरी दुनिया को मार्गदर्शन देने का काम करेगी।”
इस मौके पर गणेश महोत्सव के उत्सव में बच्चों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।