सतना। सतना में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कॉन्स्टेबल की चप्पलों से पिटाई की। हमलावर लाठी, कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर आए और टीम को घेर लिया। इसके बात जब्त जेसीबी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। घटना चित्रकूट के पथरा में सोमवार रात 11 बजे की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। पुलिस को खनिज चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई करते हुए उन्होंने मशीन-ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए थे। खनन कर रहे लोगों ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल सूचना देकर वहां बुलाया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने अफसरों से की अभद्रता
सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष साधना भी साथियों के साथ पथरा पहुंच गई। अध्यक्ष ने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता की। गाली-गलौज करते हुए साधना कॉन्स्टेबल श्यामलाल कोरी को चप्पलों से मारने लगी। अधिकारी अध्यक्ष को समझाइश दे रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद लोग लाठी, कुदाल, कुल्हाड़ी और बेंत ले आए और प्रशासन को घेर लिया था। घटना चित्रकूट के पथरा में सोमवार रात 11 बजे की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। पुलिस को खनिज चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई करते हुए उन्होंने मशीन-ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए थे। खनन कर रहे लोगों ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल सूचना देकर वहां बुलाया।
सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष साधना भी साथियों के साथ पथरा पहुंच गई। अध्यक्ष ने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता की। गाली-गलौज करते हुए साधना कॉन्स्टेबल श्यामलाल कोरी को चप्पलों से मारने लगी। अधिकारी अध्यक्ष को समझाइश दे रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद लोग लाठी, कुदाल, कुल्हाड़ी और बेंत ले आए और प्रशासन को घेर लिया था। तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बताया कि रात में पथरा में अवैध खनन की शिकायत पर वे थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। जेसीबी-डंपर जब्त किए थे। तभी नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पहुंची और खनन कर रहे लोगों का फेवर करते हुए विवाद करने लगीं। उन्हें समझाया गया लेकिन वे नही मानीं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को चप्पल भी मारा। तब तक तमाम आरोपी कुदाल, लाठी सहित अन्य हथियार लेकर खड़े हो गए और जब्त गाड़ियां और मशीन लेकर चले गए।
एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि तहसीलदार सुमित गुर्जर ने आवेदन दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने पुलिसकर्मी श्यामलाल कोरी को चप्पलों से पीटा था। अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य पटेल, छोटू पटेल, बलराम रैदास, आशीष एवं अजय पटेल समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को हम गिरफ्तार कर लेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष साधना के भाई आदित्य पटेल, छोटू पटेल, अजय पटेल, बलराम रैदास, आशीष और परिवार के अन्य सदस्य-रिश्तेदार, ड्राइवर एवं अन्य करीबी लोग अवैध खनन कर रहे हैं। आदित्य अपनी बहन की धौंस जमाकर अवैध कामों की डीलिंग और मॉनिटरिंग करता है।