Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत सचिव, EOW ने की कार्रवाई

उज्जैन। आबादी की जमीन पर प्लॉट आवंटित करने के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने वाले पंचायत सचिव को ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी लंबे समय से एक युवक को परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर युवक ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद टीम ने यह कार्रवाई की।

ऐसे हुआ खुलासा
ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास के मुताबिक, उज्जैन जिले के ग्राम खड़ोतिया निवासी लखन चंद्रवंशी ने 11 फरवरी को एसपी दिलीप सोनी को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत खड़ोतिया के सचिव भरतलाल चौधरी ने प्लॉट देने के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पैसे न देने पर प्लॉट आवंटित नहीं करने की धमकी दी जा रही थी।

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। इस दौरान पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी को ग्राम पंचायत खड़ोतिया में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में शामिल टीम
गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास, आमिट वट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, श्रीमती रीमा यादव, उप निरीक्षक अर्जुन मालवीय, सहायक उप निरीक्षक अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज आरक्षक चंद्रशेखर, भरत मंडलोई और राकेश जटिया शामिल थे।

ईओडब्ल्यू अधिकारी अजय कैथवास ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version