नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘XE’ को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों के करीब 300 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि राजधानी दिल्ली में 14 कोरोना पॉजिटिव बच्चे निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से ज्यादातर में कोमोरबिडिटी है। यदि देशभर की बात की जाए तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 3,00,918 सैंपल टेस्ट किए गए, शुक्रवार तक कुल 83,14,78,288 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है। वहीं बीते 24 घंटों में COVID-19 के 975 नए मामले सामने आए है और कुल 796 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की देशभर में कोरोना से मौत हुई। अभी देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 11,366 हैं, वहीं कुल मौतें 5,21,747 लोगों की हुई है।
दिल्ली और नोएडा में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में ‘XE’ जैसा कोई नया वेरिएंट फैला है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों के करीब 300 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में 7 से 10 दिन का समय लगेगा।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दर्ज किए गए 366 कोविड मामले 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 3.95 फीसदी हो गई है। संक्रमण की यह दर 3 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। अभी दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है और 7 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब फिर से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि देश में रविवार को निजी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए बूस्टर खुराक शुरू की गई, जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वे बूस्टर खुराक ले सकते हैं। कोविशील्ड और कोवैक्सीन खुराक की कीमत अब 225 रुपये है और निजी टीकाकरण केंद्रों पर सेवा शुल्क अधिकतम 150 रुपए तक हो सकता है।
वहीं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला में कोरोना संक्रमण के 43 नए केस मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिनमें 16 बच्चे हैं। बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है।