Home एमपी समाचार ICU में ऑक्सीजन गैस खत्म होने से मची भगदड़, दो मरीजों ने...

ICU में ऑक्सीजन गैस खत्म होने से मची भगदड़, दो मरीजों ने तोड़ा दम

ग्वालियर  |  मध्यप्रदेश। बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों के साथ प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। आलम यह है कि एक के बाद एक अस्पतालों में मरीजों के मौत की खबर मिल रही है।ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से दो मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन गैस खत्म होने की खबर के बाद भगदड़ मच गई।

 

इस बीच ऑक्सीजन नहीं मिलने से दो मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में सिफ्ट किया जा रहा था। इस बीच ऑक्सीजन गैस खत्म की खबर फैल गई। वहीं अस्पताल में भगदड़ मच गई। भारी हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में मरीजों को जयारोग्य और न्यूरोलॉजी में भर्ती किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version