पन्ना। टाइगर रिजर्व में सोमवार, 30 दिसंबर को खुशखबरी मिली जब बाघिन पी-151 अपने तीन शावकों के साथ टूरिस्ट्स को दिखाई दी। बाघिन जंगल में शावकों के साथ घूमती नजर आई। यह चौथी बार है जब पी-151 मां बनी हैं।
टूरिस्ट्स ने किया अद्भुत नजारे का आनंद
मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-151 को तीन शावकों के साथ खेलते हुए देखकर टूरिस्ट्स भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा, “आज का दृश्य कभी नहीं भूलेंगे। यह बेहद खास अनुभव था।”
शावक हैं दो माह के
टूरिस्ट्स ने देखा कि बाघिन पी-151 के साथ उसके तीन शावक अठखेलियां कर रहे थे। ये शावक लगभग दो महीने के हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि ये शावक अपनी मां के साथ जंगल के गुर सीख रहे हैं। बाघिन का यह मातृत्व अनुभव पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए गर्व की बात है।