एनडीए और एनए के पेपर में, सुबह 10 बजे से पेपर, 9 बजे बुला लिया, मगर एंट्री नहीं मिली

भोपाल। एनडीए और एनए (फस्र्ट और सेकंड) परीक्षा-2020 भोपाल में 55 केंद्रों पर रविवार को शुरू हुई। छात्रों को पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले 9 बजे उपस्थित होना अनिवार्य किया गया, लेकिन सवा 9 बजे तक छात्रों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में परीक्षा देने आए छात्र और उनके परिजन सड़क और दुकानों के बाहर बैठने पर मजबूर हुए। यह स्थिति जहांगीराबाद स्थित सेंटर की थी। छात्रों के कैंपस में प्रवेश नहीं करने के पीछे तर्क कोरोना से बचाव करने का दिया गया। कैंपस के बाहर किसी तरह की सुविधा नहीं मिलने के कारण ज्यादा परेशानी हुई।

परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों और परिजनों ने बताया कि अब तक प्रवेश नहीं दिया गया है। परीक्षा देने पहुंचे ऋषभ के पिता ने बताया कि अंदर से जब आदेश आएगा, तब प्रवेश देंगे। इसी तरह अन्य छात्र भी प्रवेश मिलने का इंतजार करते नजर आए। भोपाल में 55 केंद्रों पर परीक्षा हो रही परीक्षार्थी ई-प्रवेश पत्र लिए थे। इसके साथ स्वयं का एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर आदि परीक्षार्थियों को नहीं ले जाने दिया। मास्क लगाने के साथ ही 50 मिली की पारदर्शी बोतल वाल सैनिटाइजर साथ ले जाने की अनुमति रही। केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही शामिल होने की अनुमति रही। द्वारा इसे साल में दो बार आयोजित किया जाता है। परीक्षा से करीब 8500 विद्यार्थियों का चयन होगा। इसमें से 418 विद्यार्थी एनडीए के लिए चुने जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!