MP के इस जिलें में बनेगी परशुराम की अष्टधातु की सबसे बड़ी प्रतिमा

कटनी। दुनिया की सबसे बड़ी भगवान परशुराम की अष्टधातु की प्रतिमा विजयराघवगढ़ में बनने जा रही है। भूमिपूजन 12 जून को होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने संतों से लेकर राजनेताओं तक को न्योता भेजा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही कई बड़े संत इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

 

विजयराघवगढ़ के ग्राम बंजारी से लगे राजा पहाड़ पर 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित होगी। इसे दुनिया में अब तक की सबसे ऊंची परशुराम प्रतिमा बताया जा रहा है। विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ही इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। भूमिपूजन में स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा से लेकर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और महामंडलेश्वर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेता भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

 

 

ग्राम बंजारी को श्री हरिहर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए न सिर्फ भगवान परशुराम, बल्कि नवदुर्गा, बारह ज्योतिर्लिंग, शबरी माता का मंदिर, निषादराज, हनुमान जी, भगवान कृष्ण का विराट रूप भी यहां बन रहा है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का प्रतिरूप भी बनाया जाएगा। महानदी और कटनी नदी के संगम तट पर बनने जा रहे बड़े तीर्थ स्थल के पास रुकने और खाने-पीने के हिसाब से बेहतर रिजॉर्ट बनने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!