ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का फिसला पैर, ऐसे बची जान

जबलपुर।आरपीएफ के जवान ने एक बार फिर चलती ट्रेन में सफर के दौरान प्लेटफार्म पर गिरते हुए यात्री को बचाया है , घटना जबलपुर पोस्ट के मैहर रेलवे स्टेशन की है जहां 17 दिसंबर की रात गाड़ी में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिर गया , यह घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। यात्री को बचाने में आरपीएफ के जवान भागुराम की अहम भूमिका थी।

 

जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर की रात मैहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से l जैसे ही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई उसी दौरान चलती ट्रेन में यात्री बुद्धिनाथ दुबे जो की उत्तरप्रदेश, भदोही का रहने वाला है वह चढ़ने लगा तो उसका पैर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आकर घिसट गया, यात्री को ट्रेन में फंसा देख आरपीएफ जवान भागुराम तुरंत व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे प्लेटफार्म से बाहर निकालते हुए उसकी जान बचाई।

 

यूपी भदोही निवासी बुद्धिनाथ दुबे ने बताया कि वह मिर्जापुर से पुणे जा रहा था , मैहर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और वह चढ़ने के प्रयास में नीचे जा गिरा। यात्री बुद्धि नाथ दुबे को हल्की पैर में खरोच आई थी, जिसका की प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उसे दूसरी ट्रेन से पुणे के लिए रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!