ग्वालियर। आधी रात एपी एक्सप्रेस में आतंकी संगठन अलकायदा का आतंकी असला बारूद के साथ सफर करने की खबर के बाद दिल्ली से भोपाल तक के स्टेशनों पर हाई अलर्ट कर दिया गया। आगरा कन्ट्रोल रूम से यह सूचना मिली थी। रात 1 बजे के लगभग एपी एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंची तो GRP, RPF और ग्वालियर पुलिस के अफसरों व BDS टीम ने ट्रेन की तलाशी लेना शुरू कर दी। नींद टूटने पर जब यात्रियों को आतंकी ट्रेन में होने का पता लगा तो वह यात्री दहशत में आ गए। पुलिस ने यहां 15 मिनट तक जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया। झांसी स्टेशन पर 40 मिनट ट्रेन में जांच की गई। अभी पुलिस राहत की सास ले रही थी कि एक लेटर मिला जिसमें लिखा था कि कर्नाटका एक्सप्रेस में बम रखा है। इसके बाद रात 2 बजे कर्नाटका एक्सप्रेस को रोककर पूरी छानबीन की गई। इस दौरान दोनों ट्रेनो में सफर कर रहे यात्री दहशत में नजर आए।
रविवार-सोमवार दरमियानी रात आगरा कन्ट्रोल रूम को एक यात्री ने सूचना दी थी कि दिल्ली से निकली एपी एक्सप्रेस में अलकायदा का आतंकी हथियारों के साथ सफर कर रहा है। यह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। यह खबर मिलते ही आगरा से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। रनिंग ट्रेन में आतंकवादी की सूचना पर GRP,RPF सहित ग्वालियर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। रात 1 बजे के लगभग जैसे ही एपी एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पहुंची पुलिस ने पूरी ट्रेन को निगरानी में ले लिया। रेल डीएसपी शुभा श्रीवास्तव व आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्या ने बताया कि बीती रात कंट्रोल रुम आगरा से सूचना मिली थी एपी एक्सप्रेस के एसी कोच ए-वन में अलकायदा संगठन का आंतकवादी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर हैदराबाद आंतकवादी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार व बम लेकर सफर कर रहा है। आंतकवादी के सफर करने की सूचना मिलते ही ग्वालियर से लेकर डबरा ही नहीं बल्कि झांसी रेलवे स्टेशन को आधी रात के बाद संबंधित प्लेटफार्म को पुलिस छावनी में बदल डाला।
कोच खाली कराकर की सर्चिंग ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते ही आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस अफसरों के साथ ही पुलिस जवानों के साथ ही बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाड के जवानों ने एसी कोच में सर्चिंग कर बताए गए स्थान पर आंतकवादी की व अन्य संदिग्ध सामान की तलाशी ली गई। लेकिन कोच में कोई भी आंतकवादी व संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से सभी ने राहत की सांस ली।
ट्रेन की पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद झांसी पहुंची एपी एक्सप्रेस को चालीस मिनट रोककर सभी कोचों के साथ टायलेट के कोने-कोने की तलाशी ली गई। किसी भी कोच में कोई भी संदिग्ध नहीं मिलने पर आरपीएफ कमाण्डेट से क्लियरेंस मिलने के बाद एपी एक्प्रेस को भोपाल के लिए रवाना किया गया।