15.4 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

हाई ब्लड प्रेशर से परेशान होने वाले मरीजों करे ये घरेलू उपाये

Must read

निम्न रक्तचाप के घरेलू उपचार: हमने हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या को तो बहुत सुना है लेकिन आपको बता दें कि अगर आपका ब्‍लड प्रेशर नॉर्मल से कम है तो यह भी चिंता का विषय है. यह आपकी सेहत के लिए बुरी खबर हो सकती है. ब्‍लड प्रेशर जब 120/80 रहता है तो ये नॉर्मल कैटैगरी में आता है लेकिन जब ये घटकर 90/60 पर आ जाए तो ये हाइपोटेंशन या लो ब्‍लड प्रेशर कैटेगरी में आ जाता है.शरीर में ब्‍लड प्रेशर कम होने की  वजह से जरूरी ऑर्गन जैसे ब्रेन, हार्ट, लंग, किडनी आदि तक ठीक से खून और ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई नहीं हो पाती जिसका असर इन ऑर्गन पर पड़ता है और कई बार हार्ट अटैक और ब्रेन स्‍ट्रोक तक की नौबत आ जाती है. यहां हम बता रहे है कि अगर आप लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या से जुझ रहे हैं तो आप किन घरेलू उपायों का अपना सकते हैं.

1.छोटे छोटे टुकड़ों में करें भोजन
ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर में अगर आप हेवी मील लेते हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने टोटल भोजन को 5 से 6 हिस्‍सों में बाट दें. खाने के बीच लॉन्‍ग गैप को अवॉइड करें. प्रेशर फॉल ना हो इसके लिए छोटे छोटे टुकड़ों में दिनभर कुछ ना कुछ खाते रहें. यह  तरीका आप डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए भी कर सकते हैं.

2.नमक का सेवन
अधिक मात्रा में नमक का सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह है लेकिन जिन लोगों का ब्‍लड प्रेशर लो रहता है उन्‍हें नमक की जरूरत होती है. उन्‍हें नॉचुरल सॉल्‍ट के अलावा दिनभर में एक चम्‍मच नमक जरूर सेवन करना चाहिए. अगर आप गर्मी में एक्‍सरसाइज आदि करते हैं तो हमेशा नीबू पानी में चुटकी भर नमक को मिलाकर हमेशा कैरी करें. अगर आप लो फील कर रहे हैं तो तुरंत इस ड्रिंक का सेवन करें आपको राहत मिलेगी.

3.अधिक पानी का करें सेवन
जहां तक हो सके लिक्विड का सेवन करें. हर दिन कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पिएं और इसके अलावा नारियल पानी, बेल का शरबत, आम पन्‍ना, नीबू पानी आदि भी पीते रहे.

4.कॉफी पिएं
अगर आपका बीपी लो हो रहा है तो तुरंत कॉफी या चाय पिएं. ये टेंपररी आपके ब्‍लड प्रेशर को नॉर्मल करेगा और आप बेहतर महसूस करेंगे.

5.तुलसी पत्‍ता
तुलसी में पोटैशियम, मैग्‍नेशियम, विटामिन सी होता है जो ब्‍लड प्रेशर को रेग्‍युलेट करता है ऐसे में जैसे ही आपका बीपी लो हो 4 से 5 तुलसी का पत्‍ता चबाएं. तुरंत राहत मिलेगा.

6.बदाम दूध
रात के समय 4 से 5 बदाम को पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसे पानी में उबालकर ठंडा करें और पीसकर पिएं. ये आपके ब्‍लड प्रेशर को नियंत्रित करेगा.

7.मुनक्‍का
मुनक्‍का को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका सेवन करें. ब्‍लड प्रेशर फॉल नहीं होगा.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!