الرئيسية प्रदेश पटना – इंदौर एक्सप्रेस हादसा : टकराने से 5 भैसों की मौत,...

पटना – इंदौर एक्सप्रेस हादसा : टकराने से 5 भैसों की मौत, बेल्ट जाम होने से इतनी देर खड़ी रही ट्रैन

शाजापुर। पटना – इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मंगलवार को 5 ट्रेनों की मौत हो गई। ट्रेन में कालीसिंध रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे ट्रैक पर पांच भैंस टकराई थीं। ट्रेन से टकराने के बाद एक कोच का बेल्ट जाम हो गया था। पायलेट धीरे-धीरे ट्रेन को बेरछा रेलवे स्टेशन तक लाए, जहां दूसरा बेल्ट लगाया गया। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक यहीं खड़ी रही।

 

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री विजय कांत ने बताया ट्रेन से भैंसों के टकराने के बाद एक दम जोर का झटका लगा। ट्रेन में धुंआ ही धुंआ हो गया। इसके बाद ट्रेन को धीमी गति से बेरछा रेलवे स्टेशन तक लाया गया। यहां पर बेल्ट को बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version