Saturday, April 19, 2025

सीमेंट से भरे कंटेनर ने बाइक पर सवार पटवारी और जेल प्रहरी को मारी टक्कर, हुई मौत

धार। गंधवानी क्षेत्र के ग्राम करोंदिया में रविवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार अलीराजपुर क्षेत्र के निवासी होकर इंदौर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट के बलगर (कंटेनर) ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवारों को रोदने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाइक सवारों की पहचान हो पाई। दोनों ही मृतक शासकीय कर्मचारी होकर अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ थे। दोनों ही ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जाने के लिए निकले थे, इसी बीच रास्ते में हादसे में दोनों की मौत हो गई। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पूरे मामले की जांच में गंधवानी पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के साथ ही टक्कर मारने वाले बलगर को जब्त कर थाने पर खड़ा कर लिया है।

 

 

जानकारी के अनुसार अजय शकलिया व जगन सिंह कनेश दोनों ही दोस्त इंदौर जाने के लिए रात के समय निकले थे। सीमेंट के बलगर वाहन क्रमांक एमपी-10 एच-1699 ने बाइक क्रमांक एमपी-09 एक्सएल-6533 को टक्कर मार दी थी। बलगर वाहन समीप में स्थित सागर सीमेंट फैक्ट्री से निकला ही था कि कुछ दूरी पर ही हादसा हो गया, सीमेंट के बलगर की गति इतनी अधिक थी कि बाइक को टक्कर मारने से आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

 

अजय शकलिया पटवारी के पद पर डिंडौरी जिले में पदस्थ हैं। साथ ही जगन सिंह इंदौर जेल में प्रहरी है। अजय कल रात में अपने दोस्त जगन सिंह के घर पर ही रुकने वाला था। आज सुबह अजय शकलिया को डिंडौरी के लिए निकलना था, इसके पहले ही हादसा हो गया। हादसे के दौरान दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह कनेश के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ ही वाहन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!