G-LDSFEPM48Y

जमीन की नपाई करने पहुंचे पटवारी और तहसीलदार की कर दी धुनाई

ग्वालियर। ग्वालियर में जमीन की नपाई करने पहुंची प्रशासन की टीम को चार लोगों ने खदेड़ दिया। इन लोगों ने पटवारी को पीटा और तहसीलदार को धमकी दी अगर नाप तौल बंद नहीं तो गोली मार देंगे। घटना पुरानी छावनी में बुधवार को हुई। जिसकी शिकायत पटवारी ने थाने पहुंचकर पुलिस से की है पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी के मामले में चार नामजद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

आपको बता दे ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के गंगा मालनपुर में बुधवार को सर्वे क्रमांक 625 का सीमांकन करने था इसलिए तहसीलदार विजय कुमार त्यागी व पटवारी दिनेश कुशवाह टीम के साथ गए थे मौके पर पहुंचकर टीम ने फीता डाला तो जाटव मोहल्ला में रहने वाला प्रीतम जाटव, मलखान,कल्लू,लाखन और सूरज जाटव आ गए। इन लोगों का कहना था कि जिस जमीन पर नाप तौल हो रही है। उसे बंद करो। वह जमीन उनकी है। विरोध करने वालों को समझाया कि सरकारी काम है।

 

उसे रोकना ठीक नहीं है तो रोका टोकी करने आए लोग भड़क गए। इन लोगों ने पटवारी दिनेश कुशवाह को धक्के दे दिए। उनके साथ मारपीट की। हंगामा करने वालों को टीम ने समझाया कि तहसीलदार भी साथ हैं। इस तरह की हरकत पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इस पर गुंडई करने वाले भड़क गए। धमकी दी दोबारा यहां आए तो गोली मार देंगे। जिसकी शिकायत अधिकारियों अधिकारी को शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी के तहत चार नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!