धार | मध्यप्रदेश इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को एक रिश्वतखोर पटवारी को 50 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार सरदारपुर तहसील के हल्का नंबर 2 के पटवारी मोहम्मद रफीक ने नामांतरण के लिए 4 लाख की रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी राजोद निवासी प्रकाश सिर्वी के पिता की मृत्यु के बाद मां सहित 5 भाइयों के नामांतरण के लिए राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने रिश्वत मांगी थी|
MP के धार में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार ये है मामला
इसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त इंदौर में की थी। लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने शिकायत की तस्दीक करने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता की रिश्वत मांगने की फोन काल रिकॉर्ड किया गया था। फोन काल में चार लाख रिश्वत की मांगने की पुष्टि हुई थी। योजना के तहत आज राजोद में पटवारी कार्यालय में आरोपी मोहम्मद रफीक को आवेदक से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया|
बात दें कि सरदारपुर तहसील क्षेत्र में ऐसे ही मामले में एक रिश्वतखोर पटवारी पूर्व में भी पकड़ा चुका है। इसके बाद भी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आनंद कुमार यादव डीएसपी लोकायुक्त इंदौर ने बताया कि आज टीम के आरोपियों के खिलाफ जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है|