रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, जानें क्या है पूरा मामला

इंदौर। इंदौर के पीथमपुर में तैनात पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के बंटवारे के बदले 3 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से वह पहले ही 1 लाख रुपए ले चुका था। EOW ने दूसरी किस्त लेते समय उसे धर दबोचा।

मां और मामा की जमीन का मामला

EOW को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता की मां और मामा की पीथमपुर में स्थित जमीन का बंटवारा तहसीलदार कार्यालय में लंबित है। इस प्रक्रिया के लिए स्थल निरीक्षण रिपोर्ट जरूरी थी, जिसे तैयार करने के बदले पटवारी ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद EOW ने एक विशेष टीम गठित की।

गाड़ी में रिश्वत लेते ही पकड़ा गया आरोपी

शिकायतकर्ता के अनुसार, पटवारी पहले ही 1 लाख रुपए ले चुका था और शेष राशि के लिए दबाव डाल रहा था। EOW की टीम ने शिकायतकर्ता को पटवारी के कार्यालय भेजा, जहां आरोपी ने पीथमपुर के हाउसिंग चौराहे पर स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास अपनी गाड़ी में 1 लाख रुपए लिए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने इशारा किया, EOW की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़िए : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!