G-LDSFEPM48Y

जीआरपी थाने में पिटाई के मामले में पटवारी पीड़ित परिवार से मिलेंगे, बीजेपी ने कहा- ये गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति

भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी में दलित महिला और उसके पोते की जीआरपी थाने में पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस घटना पर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और यह उत्पीड़न असहनीय हो चुका है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि विपक्ष, दलित, आदिवासी, और पिछड़ा वर्ग अब इसका जवाब देने के लिए तैयार है। त्रिपाठी ने यह भी बताया कि पीसीसी चीफ कटनी जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे और सरकार को इस मामले में आईना दिखाएंगे।

इस घटना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस पर गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोटी-मोटी घटनाओं को लेकर सियासत करती है और इस मामले को राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका मान रही है।

शुक्ला ने यह भी कहा कि यह घटना लगभग एक साल पुरानी है और प्रदेश सरकार ने इस पर संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों के सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कांग्रेस की राजनीति घटिया और नकारात्मक मानसिकता का उदाहरण है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!