الرئيسية एमपी समाचार पी सी शर्मा ने सरकार पर तंज कसा बोले सरकार का सिस्टम...

पी सी शर्मा ने सरकार पर तंज कसा बोले सरकार का सिस्टम फेल्यूअर है

PC Sharma

भोपाल। PC Sharma  का बड़ा बयान सरकार पर तंज कस्ते हुए ऑक्सीजन मामले पर बोले सरकार का सिस्टम फेल्यूअर है। सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है। इसका आकलन पहले से होना था, लेकिन सरकार सिर्फ चुनाव में लगी हुई है। इसलिए कोरोना तेजी से फेल रहा है। सरकार ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है। फसल नुकसान का आकलन करने दिल्ली से आए दल को लेकर बोले कब तक निरीक्षण करेंगे। अब सर्वे नहीं पैसा चाहिए किसानों को। अब तक निरीक्षण में ही उलझे हैं।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री चौहान 2 दिवसीय चम्बल के दौरे पर

बिजली के बिल पर कहा पहले उन्होंने कहा बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे फिर कह रहे है स्थगित किए जाएंगे। लोगो के हज़ारो रुपये के बिल आरहे है जिससे सभी किसान परेशान है। एक तरफ सरकार के पास पैसे नही है अब फिर 1000 करोड़ का लोन ले रही है। तो दूसरी तरफ घोषणाओं पर घोषणाए कर रही है। यह सरकार सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रही है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version