Home प्रदेश ग्वालियर पी सी शर्मा का बयान: ट्रांसपोर्ट यूनियन की मांगे पूरी करो

पी सी शर्मा का बयान: ट्रांसपोर्ट यूनियन की मांगे पूरी करो

pc sharma

भोपाल| मध्यप्रदेश के पूर्व नेता पीसी शर्मा ने हाल ही में अपने बयान में कहा, की बीजेपी जो सदस्यता का दवा कर रही है उसकी लिस्ट जारी करे, क्योकि हमे पता है की इसमें कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता नहीं है, बीजेपी ने फर्जी सदस्यता करवाई है| कांग्रेस 135 साल पुरानी पार्टी है  इसमें हर सदस्य को अपनी बात रखने का हक़ है इसलिए सब अपनी बात रखते है , न की बीजेपी की तरह, जहाँ उमा भारती ने जब उनके खिलाफ बयान दिया था तो बीजेपी ने उनकी हालत की घराब कर दी थी| आज भी कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है, जिन लोगो ने कोरोना काल में भी अपनी लगातार सेवाएं दी उनकी मांगे पूरी करो| ड्राइवर कंडक्टर की आर्थिक सहायता दी जाये| ट्रांसपोर्ट यूनियन का टैक्स माफ़ किया जाये| कोरोना को लेकर जो देश के हालात लगातार बिगड़ रहे है| कोरोना मरीजों को मुफ्त में इलाज दिया जाये|

कंडक्टर, ड्राइवर ने कमलनाथ जी के साथ साथ कई नेताओ को ज्ञापन दिया की हम बेरोजगार है हमे न तो राशन मिला न ही हमारे अकाउंट में कोई राशि आई जिससे हमारा घर चल सके| उनका कहना यह भी है की सरकार बसों का संचालन चालू करे| मध्यप्रदेश में आज की तारीख में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग है 1200 से ज्यादा लोगो की जान चली गई है| अभी भी कई लोगो की टेस्टिंग नहीं हो पा रही हे| यह तक की अमेरिका और ब्राजील में भी कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या भारत से काम है| मेरी सरकार से यही अपील है की कोरोना का लोगो को मुफ्त में इलाज मिले|

error: Content is protected !!
Exit mobile version