G-LDSFEPM48Y

MP में जमकर हो रही PDS कालाबाजारी, आरोपी सहित 300 क्विंटल चावल किया बरामद

देवास :- देवास के खातेगांव में सरकारी राशन की कालाबाजारी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 300 क्विंटल चावल भी बरामद किया है। यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से गरीबों को बांटा जाना था। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

वहीं खातेगांव एसडीओपी ब्रज सिंह कुशवाह ने बताया कि सरकारी राशन की कालाबाजारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खबरी से सूचना मिलने के बाद खातेगांव पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कालाबाजारी की बात मान ली है। 

इसके साथ ही एसडीओपी ब्रज सिंह कुशवाह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, जांच के बाद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… साथ ही सरकारी राशन की कालाबाजारी में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।   

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!