बिजली कंपनी के जेई को लोगों ने चप्पल से जमकर पीटा

मुरैना। मुरैना के सिंहौनियां गांव में एक पिता व उसके दोनों पुत्रों ने बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री (जेई) के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने उसको चप्पलों से पीटा। जेई का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उनके घर पर बकाया बिल राशि को वसूलने पहुंचा था। इस मौके पर जेई के साथ मौजूद लाइनमैनों के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की इस घटना का वीडियो जेई के साथ मौजूद एक लाइनमैन ने बना लिया। बता दें कि खड़ियाहार क्षेत्र के गांव लेपा निवासी वीरेन्द्र तोमर पर बिजली बिल की राशि बकाया है। इस राशि को वसूलने के बिजली कंपनी के खड़ियाहार वितरण केंद्र के प्रभारी (जेई) नीरज लुनिया, कंपनी के लाइनमैन वीरेन्द्र कुशवाह, संतोष कुमार प्रजापति, संदीप जाटव व संकलदीप जाटव के साथ लेपा गांव के ग्रामीणों के ऊपर मौजूद बिल राशि की वसूली के लिए पहुंचे थे।

 

 

इसी दौरान वे उपभोक्ता वीरेन्द्र तोमर के घर पर भी गए तथा उससे बकाया बिल राशि भरने को कहा। बकाया राशि भरने की बात को लेकर उपभोक्ता वीरेन्द्र तोमर भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब जेई ने इसका विरोध किया तो वीरेन्द्र तोमर ने अपने दोनों बेटे करू तोमर व टिल्लू तोमर को बुलवा लिया और उनके साथ मिलकर जेई की चप्पलों से मारपीट कर दी। अपने अधिकारी को चप्पलों से पिटते देख उसको बचाने बचाने लाइनमैन संतोष प्रजापति व वीरेन्द्र कुशवाह बीच में आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे उनके कपड़े फट गए।

 

बाद में पिटने के बाद कनिष्ठ यंत्री लुनिया सिंहौनियां थाने पहुंचे तथा उन्होंने पिता पुत्रों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया। पुलिस को कनिष्ठ यंत्री लुनियां ने बताया कि पिता-पुत्रों ने उन्हें यह कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है कि अगर दोबारा गांव लेपा में वे दिखे तो जान से मार देंगे। पिता व उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!