الرئيسية प्रदेश शिवराज सरकार में जनता को राशन भले ना मिले लेकिन शराब जरूर...

शिवराज सरकार में जनता को राशन भले ना मिले लेकिन शराब जरूर मिलती :कमलनाथ

Kamal Nath

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले ​फिर से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में दीवाली त्योहार के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए प्रदेश में फिर से नियमों में सख्ती बरती है। कई जिलों में बाजार रात 8 बजे बंद से करने के आदेश जारी हुए हैं। वहीं शादियों में कम लोगों की उपस्थिति सहित नाइट कर्फ़्यू रात 10 बजे से लागू किया गया है। 

 
 
इसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। ट्वीट कर कमलनाथ ने लिखा- प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में बाजार रात्रि 8 बजे बंद। शादियां रात 10 बजे बंद, नाइट कर्फ़्यू 10 बजे से लागू। लेकिन शराब की दुकाने रात्रि 11 बजे तक चालू? शिवराज सरकार में जनता को राशन भले ना मिले लेकिन शराब जरूर मिलती है। शिवराज सरकार अजब है- उसका मदिरा प्रेम गजब है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version