मुरैना। जिले में अवैध रेत और अवैध पत्थर उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉलियां को भरकर प्रशासन की नाक के नीचे से ले जाना यह कोई नई बात नहीं है। शायद यही वजह है, कि अब अवैध उत्खनन से जुड़े ट्रैक्टर ट्राली चालक बेख़ौफ़ हो गए हैं। जिसका एक नजारा जिले की जोरा तहसील की सड़कों पर देखने को मिला है। जहां पत्थर भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर तेज गति से चलते हुए ट्रॉली में भरे पत्थरों को गिराना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचे और लोगों ने दौड़ कर अपनी जान बचाई हैं। चलते ट्रैक्टर ट्रॉली से सड़कों पर पत्थर गिराता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर तफ्तीश में जुट गई है।
वायरल वीडियो में बड़े पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बेधड़क जिले की जोरा तहसील की सड़कों पर दौड़ी चली जा रही है। बीच सड़क पर ट्रैक्टर की स्पीड से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि चालक को पुलिस और प्रशासन किसी का भी खौफ नहीं है। चलते-चलते अचानक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली का हाइड्रोलिक जैक उठा देता है। जिसके बाद ट्रॉली में भरे बड़े बड़े पत्थर धड़ धड़ करके सड़कों पर गिरते हुए बिखर जाते हैं।
जिसका वीडियो ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे आ रहे एक कार चालक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वह वीडियो वायरल हो गया। ट्रैक्टर चालक की इस करतूत से सड़क पर से चलने वाले लोग घायल हो सकते थे और आसपास से गुजरने वाले वाहन भी क्षतिग्रस्त हो सकते थे। लेकिन इन सब की परवाह किए बगैर ट्रैक्टर चालक बेधड़क रोड पर दौड़ता चला जा रहा है। जैसे मानो उसे किसी का डर ही ना हो। वीडियो वायरल होने के बाद अब वन विभाग और पुलिस का अमला संबंधित ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश में जुटा है।