Friday, April 18, 2025

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत,1 अप्रैल से लगेगी कोरोना की वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण एक बार ​फिर देश के कई राज्यों में तेजी से फैलने लगा है। हालात को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला आज हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्ति, जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

उन्होंने आगे बताया कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है।अब 1 अप्रैल के बाद 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उसकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!