G-LDSFEPM48Y

अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ग्वालियर। सिकंदर कंपू पर इमली नाके पर अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले से स्थानीय लोगों ने विवाद किया, बल्कि हाथापाई भी की। हाथापाई का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि इस मामले में निगम की ओर से थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। उल्टे एक स्थानीय लोगों में से एक महिला ने थाने में अपने साथ मारपीट व अभद्रता करने की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

जनसुनवाई में सिकंदर कंपू स्थित इमली नाके पर अतिक्रमण की शिकायत आने के बाद कार्रवाई करने पहुंचे निगम अमले के साथ स्थानीय लोगों का विवाद हो गया। यहां सड़क के नजदीक ही देवी सिंह द्वारा दीवार तैयार कर दी गई थी। इसके पास ही एक माता मंदिर बना हुआ है। इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल से जनसुनवाई में की गई थी। शनिवार को क्षेत्रीय अधिकारी संजीव झा मदाखलत अमले के साथ मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। जब तुड़ाई की कार्रवाई शुरू की गई, तो देवी सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया कि कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया है।

 

हालांकि निगम अमले ने तुड़ाई की कार्रवाई कर दी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गिरवाई थाने का घेराव शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि माता मंदिर को तोड़ा गया है और महिलाओं से मारपीट व अभद्रता की गई है। मामला थाने तक पहुंचा, तो पुलिस ने क्षेत्रीय अधिकारी को मौके पर बुलवाया। इस दौरान पाया गया कि मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। देवी सिंह की ओर से थाने में महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले में आवेदन दिया गया है। इस मामले में गिरवाई थाना प्रभारी रघुवीर मीणा का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!