अशोकनगर। अशोकनगर में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब धरना प्रदर्शन देखने को मिला, जहां नगर के वार्ड क्रमांक 18 के रहवासी कांग्रेस पार्षद के साथ चूहों को पिंजड़े में कैद करके नगरपालिका पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पार्षद रितेश जैन व रहवासियों ने बताया कि अशोकनगर में बड़ी मात्रा में चूहों का आतंक है। ये चूहे सड़कों पर व नालियों में रहते हैं और सड़कों पर घूमते हुए वाहनों की चपेट में आने से इनकी मौत हो जाती है, जिससे लगातार वार्ड में दुर्गन्ध बनी रहती है और इनसे कई बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है।
चूहे नाली से पाइप के रास्ते घरों व दुकान में घुसकर अधिक मात्रा में नुकसान करते हैं, जिसकी कई बार शिकायत के बाद भी नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए आज हमें यहां चूहों को लेकर आना पड़ा, जिससे इनका ध्यान इस समस्या पर आकर्षित किया जाए। वहीं, कुछ लोगों की शिकायत थी कि उनके घर के सामने की सड़क भी नहीं बनाई जा रही है, जिसको लेकर भी वार्डवासियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और कांग्रेस पार्षद के साथ मिलकर जमकर नगरपालिका के सामने बैठ कर नारेबाजी की गई।
मामले की जानकारी लगने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास मिलने पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। मीडिया से चर्चा के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि, जो सड़क की वे मांग कर रहे हैं उसका कुछ एरिया नगरपालिका व कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी के अंडर में आता है, नगरपालिका वाले क्षेत्र का काम हम जल्द शुरू करा देंगे, वहीं, चूहों की समस्या पर उन्होंने कहा कि नगरपालिका का काम चूहे पकड़ने का नहीं है।