इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। दिन ब दिन बिगड़ते हालातों के बीच रेमडेसिवर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो रही है। दो-तीन दिन के इंतजार के बाद भी रेमडेसिवर इंजेक्शन नहीं मिलने के बाद अब मरीज परिजन आक्रोशित हो गए|
बता दें कि कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिवर इंजेक्शन संजीवनी का काम करता है।लाइन में लगे मरीजों ने दवा बाजार में जमकर हंगामा किया। वहीं दवा व्यापारियों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है।
भड़के लोगों का कहना है कि कलेक्टर ने जल्द ही रेमडेसिवर इंजेक्शन मिलने का भरोसा दिया है। वहीं अगर आज उन्हें इंजेक्शन नहीं मिला तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा है। सुबह से ही लाइन में लगी बुजुर्ग महिला का कहना है कि सरकार ने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया है।
कोरोना की दूसरी लहर में सामने आ रहे संक्रमित मामलों में 40 फीसदी मरीज गंभीर अवस्था में हैं। वहीं रेमडेसिवर इंजेक्शन मरीजों को गंभीर अवस्था से बचाने का काम करती हैं। लेकिन इंजेक्शन नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।