इंदौर। इंदौर शहर में शैक्षणिक संस्थानों की 4000 बसे संचालित हो रही है, जिनमें छात्र सफर करते है। इनमें स्कूल व कॉलेज की करीब 800 बसें 12 साल से अधिक पुरानी है। वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा दिए जा रहे फिटनेस के कारण शैक्षणिक संस्थानों की इन बसों का संचालन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने भी अब इन वाहनों का फिटनेस निरस्त करेगा। गुरुवार को विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया। अब सोमवार व मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को परिवहन विभाग ने बैठक में बुलाया है। यहां उन्हें हाईकोर्ट के आदेश से अवगत करवाया जाएगा
परिवहन विभाग द्वारा इंदौर में उप नगरीय व अंतर राज्यीय बसों के 15 साल होने के पश्चात फिटनेस में खामी होने पर रोक लगाई जाता था। स्कूल-कालेज की बसें 15 साल बाद फिटनेस बेहतरी होने पर ही परमिट जारी कर चलाने की अनुमति दी जाती थी। कोर्ट के आदेश के बाद 12 साल से अधिक होने पर शैक्षणिक संस्थानों को संचालन पर अब पूर्ण रूप से रोक लग जाएगी।