भोपाल | मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सादा पेट्रोल 96 रुपए 6 पैसे प्रति लीटर बिका, वहीं एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 99.73 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। वहीं, डीजल के दाम भी 86 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर हो गए। एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में छह बार बढोतरी हो गई है, इससे पेट्रोल एक रुपए 89 पैसे और डीजल के दाम दो रुपए एक पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
उधर, असम में विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल और शराब सस्ते हाे गए हैं। देश में दाम बढ़ने के बीच पेट्राेल-डीजल 5 रुपए सस्ता हुआ है। वहीं शराब पर लगने वाले कर में 25 फीसदी तक कमी करने से इसकी कीमतें भी कम हाे गई हैं असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी। नई दरें शुक्रवार रात से लागू हो गईं। उन्हाेंने कहा कि कोराेना काल में पेट्रोल, डीजल और शराब पर अतिरिक्त सेस (उपकर) लगाया गया था। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो चुकी है। इसलिए कैबिनेट ने अतिरिक्त सेस हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। असम की 126 सदस्याें वाली विधानसभा के लिए मार्च-अप्रैल में चुनाव होना है।