MP में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, एक लीटर के लिए इतनी देनी होगी कीमत

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी में फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. इन बढ़े हुए दामों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कहा है कि मार्च-अप्रैल छोड़कर ऐसा कोई महीना नहीं बीता, जब तेल के दाम न बढ़े हों

राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 101.83 रुपए और डीजल के दाम 93.13 रुपए हो गए. इन दामों में बुधवार को 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया ने कि इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े. जबकि मई में तकरीबन हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतोंमें मई से पहले 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी. मार्च महीने में 3 बार और अप्रैल में 1 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई थी. लेकिन, इन महीनों में एक बार भी पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े

पेट्रोल के दाम बढ़ने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया- पेट्रोल 100 पार और डीज़ल 100 छूने को बेताब. एक तरफ़ कोरोना का संकट, वहीं दूसरी तरफ़ दालें, खाने का तेल, खाद्य पदार्थों की क़ीमतें भी चरम पर. अबकी बार महंगाई से राहत दिलाने का नारा देकर सत्ता में आने वालों ने महंगाई को आसमान पर पहुंचाया और अब नया नारा सामने – “अबकी बार – महंगाई से जनता की जान लेगी सरकार“. पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होते ही जनता पर पेट्रोल-डीज़ल की मार जारी. पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी जारी. 2 मई से अभी तक 14 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े. 24 दिन में पेट्रोल 3.21 रुपये और डीज़ल 3.91 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!