भोपाल | मध्यप्रदेश पांच राज्यों के चुनाव के बाद से ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल में पहली बार एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई। यह अब 20 पैसे बढ़कर 101 रुपए 17 पैसे हो गया है। एक मई को पेट्रोल 98 रुपए 39 पैसे था। इसके साथ ही डीजल 91 रुपए 96 पैसे से बढ़कर 92 रुपए 27 पैसे हो गया है। सोमवार के बाद एक बार फिर रेट बढ़ाए गए हैं। बीते 20 दिन से हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे हैं। अस महीने पेट्रोल 2 रुपए 78 पैसे बढ़ चुका है।
अंतिम बार 27 फरवरी को बढ़े थे दाम
पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया ने बताया कि इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े, जबकि मई में तकरीबन हर दूसरे दिन कीमतों में बढ़ी हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को अंतिम बार बढ़ोतरी की गई थी। मार्च महीने में 3 बार और अप्रैल में 1 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई थी, लेकिन मार्च और अप्रैल में एक बार भी पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े थे। उस दौरान चुनाव का समय चल रहा था।