25.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

प्रदेश में रुलाने लगे पेट्रोल के दाम, 11 बड़े शहरों में कीमत 100 के पार

Must read

भोपाल |मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Petrol Price Hike) में पिछले दो महीने से पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं यहां पेट्रोल के साथ ही गैस और दाल के दाम भी बढ़ रहे हैं प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Capital Bhopal Petrol Price) में प्रीमियम पेट्रोल 101.11 रुपए और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 101.38 रुपए प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है|

ये भी पढ़े : कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बेटे ने कार्यकर्ताओं से की मारपीट ये है मामला

 
प्रदेश में एक वक्त तक अनूपपुर और मंडला जिले में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा था लेकिन रीवा जिले ने मंडला को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया यहां सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपए होने से एक पैसे की दूरी पर हैं राजधानी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी का कहना है कि उनके 20 साल की नौकरी में उन्होंने आज तक इतना महंगा पेट्रोल नहीं बेचा वहीं पेट्रोल भरवा रहे लोगों का मानना है कि सरकार को चाहिए कि पेट्रोल के दाम कम हो|

ये भी पढ़े : MP के इन सरकारी कर्मचारियों को झटका अब इतने साल में होंगे रिटायर

इंदौर (Indore Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 101.38 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.25 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.91 रुपए प्रति लीटर

भोपाल (Bhopal Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 101.11 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.20 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.84 रुपए प्रति लीटर

 

ग्वालियर (Gwalior Petrol Price) –

प्रीमियम पेट्रोल – 101.09 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल –  98.17 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.81 रुपए प्रति लीटर

जबलपुर (Jabalpur Petrol Price)  –
पावर पेट्रोल – 101.16 रुपए प्रति लीटर
सामान्य सादा पेट्रोल – 98.24 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.90 रुपए प्रति लीटर

मंडला (Mandla Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 102.67 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 99 रुपए प्रति लीटर
डीजल –  89.59 रुपए प्रति लीटर

रतलाम (Ratlam Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 101.03 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88 .70 रुपए प्रति लीटर

मंदसौर (Mandsaur Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 102.34 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.66 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल – 89.27 रुपए प्रति लीटर

डिंडोरी (Dindori Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 102.51 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 99.59 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल – 90.14 रुपए प्रति लीटर

सागर (Sagar Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 100.86 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 97.83 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.43 रुपए प्रति लीटर

अनूपपुर (Anuppur Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 103.90 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 100.53 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 90.29 रुपए प्रति लीटर

रीवा (Rewa Petrol Price) –
प्रीमियम पेट्रोल – 103.29 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 99.87 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 90.29 रुपए प्रति लीटर

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!