पेट्रोल पंप हुआ सील , कारण जानकर रह जाएंगे हैरान आप

जबलपुर। दूसरा पुल के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में बड़े पैमाने पर ग्राहकों केे साथ जेबतराशी का पता चला। यहां एक ग्राहक की 50 लीटर की टंकी में 57 लीटर पेट्रोल भर दिया गया। इस बारे में एसडीएम जबलपुर के पास शिकायत आई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित विभाग के अफसरों ने पूरे दल-बल के साथ इस पेट्रोलपंप पर पहुंच कर जांच की और पंप को सील कराया।

 

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता के पास यह जानकारी आई थी कि दूसरा पुल के पास स्थित मोखा पेट्रोल पंप में ग्राहकों को डीजल-पेट्रोल कम दिया जा रहा है। इस जानकारी के बाद एसडीएम की ओर से तत्काल जिला आपूर्ति नियंत्रक को इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर नापतौल निरीक्षक किरण सैयाम एवं पुलिस बल को लेकर संबंधित पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। वहां उन्होंने जांच की, जिसमें प्राथमिक तौर पर गड़बड़ी की पुष्टि हो गई। इसके बाद देर रात में ही प्रशासन के अमले ने पेट्रोलपंप को सील कर दिया। इसकी सूचना इंडयिन आइल कार्पोरेशन को भी दी गई है। प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप की जांच अब विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर की जा रही है।

 

बताया जाता है कि मामले का राजफाश उस वक्त हुआ जब एक क्रेटा कार मालिक संबंधित पेट्रोलपंप पर डीजल डलवाने पहुंचा। उसने गाड़ी की टंकी फुल करने के लिए लिए कहा। टंकी में पहले से भी थोड़ा बहुत पेट्रोल रहा। कार की टंकी की क्षमता 50 लीटर है, लेकिन उसमें पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने 57 लीटर पेट्रोल भर दिया। इसके बाद सकते में आए गाड़ी मालिक ने इसकी जानकारी जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता को दी। दूसरा पुल के पास स्थित मोखा पेट्रोलपंप को कम नापतौल की शिकायत के बाद सील किया गया है। इस पंप में क्रेट कार की 50 लीटर की टंकी में 57 लीटर पेट्रोल भर दिया गया था। -कमलेश टांडेकर, जिला आपूर्ति नियंत्रक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!