इंदौर : इंदौर सदर बाजार थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर दो युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। युवती का आरोप है विशाल नामक युवक ने उससे प्रेम किया और शादी का करने का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में वह शादी करने से मुकुर गया।
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय पीड़िता राजमोहल्ला क्षेत्र में रहती है। शनिवार को वह स्वजनों के साथ थाने पहुंची और कहा कि जूनी इंदौर निवासी विशाल पुत्र कैलाश खोकर से उसकी दोस्ती थी। आरोपित ने डेढ़ साल पूर्व कहा कि वह प्रेम करता है और शादी भी करना चाहता है। उसने झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बना लिए। इस काम में उसका दोस्त प्रदीप सहयोग करता था। कुछ समय बाद विशाल ने शादी से इन्कार कर दिया और बातचीत तक बंद कर दी।
खजराना थाना पुलिस ने भी रामकृष्ण बाग कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय महिला की शिकायत पर लखन निवासी नरी सुठालिया जिला राजगढ़ के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है। आरोपित ने उसका फायदा उठाया और संबंध बना लिए।राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर सोनू निवासी मार्तंड नगर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। आरोपित पीड़िता के घर में घुस गया और अश्लील हरकतें कर धमकाया। इसी तरह लसूड़िया थाना पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर शुभम पुत्र भरत निवासी बजरंग नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Recent Comments