Saturday, April 19, 2025

घर के सामने खेल रही 4 वर्षीय बच्ची को पिकअप वाहन ने रौंदा, हुई मौत 

आगर मालवा। घर के बाहर खेल रही एक 4 वर्षीय मासूम बालिका को तेज व लापरवाही पूर्वक आ रहे पिकअप वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिसके कारण बालिका की मौत हो गई। बालिका के शव को परिजन जिला अस्पताल आगर लेकर आए, जहां उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर बालिका का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

 

अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आरएल पवार ने जानकारी देते हुए बताया की दीक्षा पिता चितर सिंह बंजारा 4 साल निवासी ग्राम सुंडी शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी तभी एक पिकप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी। जिसके कारण बालिका को गंभीर घायल अवस्था में परिजन जिला अस्पताल आगर लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया, तभी परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा कर दिया और देर तक उनके द्वारा वहा हंगामा किया जाता रहा।

 

जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस वहा पहुंची, और मामला शांत हो पाया। मामले में पुलिस के द्वारा बालिका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है। मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!