Thursday, April 17, 2025

विभिन्न गुटों की नारेबाजी पर पायलट ने कहा कि इन बातों को नकारात्मकता से नहीं लेना चाहिए

मध्यप्रदेश। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Sachin Pilot ने शुक्रवार को कहा कि इस समय पार्टी नेताओं और सभी कार्यकतार्ओं का ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर होना चाहिए। दरअसल पार्टी प्रभारी अजय माकन के संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी के ही विभिन्न गुटों में नारेबाजी की कथित घटनाएं सामने आई हैं। इस बारे में पायलट ने कहा कि इन बातों को नकारात्मकता से नहीं लेना चाहिए। पायलट ने कहा,कार्यकतार्ओं में जोश हैं, सब मिलकर काम करना चाहते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने अति उत्साह में अपनी बात रखी होगी। सीमित कार्यक्रम हो और ज्यादा लोग आ जाते हैं तो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाता है। उन्होंने,मुझे लगता है कि हम सबका ध्यान इस बात पर केन्द्रित हो कि पार्टी कैसे मजबूत हो। आगे पंचायती चुनाव, नगरपालिका चुनाव होने इसके लिए पार्टी को मजबूत करना हैं। मैंने कहा है कि 36 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए हमें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

ये भी पढ़े : बीजेपी निकाल रहा कलश यात्रा, तीन प्रकरण दर्ज, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं

Sachin Pilot ने कहा अभी जरुरी है पार्टी को मजबूत बनाना 

इसके साथ ही पायलट ने पार्टी प्रभारी माकन द्वारा संभागवार पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं से संवाद के कार्यक्रम को सकारात्मक कदम बताया। पायलट ने कहा कि इस बारे में पार्टी नेता राहुल गांधी की बातें बहुत जायज हैं क्योंकि देश आर्थिक मोर्चे पर भयंकर संकट में है। जीडीपी में भारी गिरावट हुई जो उद्योग बंद हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने दो करोड़
नौकरियां देने का वादा किया, जबकि हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी, वेतन में कटौती हो रही हैं, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। पायलट ने कहा कि इनदिनों मीडिया में आ रहा है कि चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, आक्रमण कर रहा है, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार का इस बारे में न तो कोई स्पष्ट रुख है न ही जवाब देने की मंशा है। उल्टा ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दे मीडिया में चल रहे हैं, लेकिन असली मुद्दा अर्थव्यवस्था का आंतरिक सुरक्षा का है, सीमाओं पर लगातार अतिक्रमण हुआ है उसका है। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा हुआ है, जो भी जवाबी कार्रवाई करनी है अगर केंद्र सरकार करती है तो पूरा देश एकजुटता से उसका समर्थन करेगा।

ये भी पढ़े : सिंधिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री  ने 205 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!