ग्वलियर। जिले में पिछले 24 घंटे में रुक रुक कर लगातार कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे चारों ओर मौसम सुहावना हो गया है और शहर में पड़ रही उमस से लोगों को राहत मिली है। तो वहीं कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में मौसम केंद्र भोपाल ने एक बार फिर 24 घंटों में ग्वालियर चंबल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग भोपाल के द्वारा मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें चंबल अंचल के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना ,अशोक नगर एवं श्योपुर कलां जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना जताई गई है। तो वही यलो कार्ड अलर्ट में राजगढ़ ,आगर, नीमच, मंदसौर, विदिशा, छतरपुर, बालाघाट, पन्ना, शहडोल एवं टीकमगढ़ जिलों को रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। हालांकि मौसम विभाग ने यह अलर्ट 28 जुलाई तक के लिए जारी किया है। लेकिन मौसम विभाग की दृष्टि से 29 और 30 जुलाई को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा उसमें कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।