G-LDSFEPM48Y

PM आवास योजना: एक लाख लोगों को मिलेगा घर, गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज कराएंगे गृह प्रवेश

भोपाल |  मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान कल यानि कि 16 फरवरी को ‘पीएम आवास योजना’ के तहत एक लाख लोगों को उनके नए आवास में वर्चअल गृह प्रवेश करवाएंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभार्थियों से बात भी करेंगे|

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक  ‘पीएम आवास योजना’ के तहत 18.13 लाख लोगों को आवास उपलब्‍ध कराए जा चुके हैं. प्रदेश के लिए यह दूसरा मौका होगा जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में सुबह 11:00 बजे होगा|

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2020 को दो लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया था. इस दौरान पीएम ने हितग्राहियों से बातचीत भी की थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा आवास निर्मित किए गए हैं. इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश दूसरे स्थान पर है. इसके तहत 24 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है|

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!