नई दिल्ली:कोरोना वायरस की वजह से हर रोज हजारों की संख्या में मरीजों की मौतें देश को रुला रही हैं. कोई अपना पिता तो कोई मां को खो रहा, कोई को रिश्तेदार तो कोई बेटी या बेटा की लाशों को देख फूट फूटकर रहा है. यहां तक की आज कोरोना वायरस से हो रही मौतों को देखकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोने लग गए. वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद करते हुए बड़ी मौतों संख्या में पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर काशीवासी का धन्यवाद देता हूं. चिकित्साकर्मियों ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है. ये महामारी बहुत बड़ी है. हम अपने परिवार के कई सदस्यों को नहीं बचा पाए. इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हम से छीना है. मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है. संक्रमण दर कई गुना ज्यादा है, मरीजों को अस्पतालों में ज्यादा दिन तक रहना पड़ रहा है. इससे हमारे हेल्थ सिस्टम पर बहुत बड़ा दबाव खड़ा हो गया है.